चोरी के सामानों के साथ एक युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एकमा लक्ष्मीपुर निवासी रामभवन शर्मा उर्फ गोरे पुत्र हीरा लाल शर्मा को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया । लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी आर एम चौधरी ने मुखबिर की सूचना पर अपने हमराहियों का0दुर्गेश यादव , मनीष यादव,अवधेश सिंह व धर्मपाल सिंह लक्ष्मीपुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंच कर युवक को दबोच लिया, जामा तलाशी में युवक के पास से चोरी के एक अदद मोबाइल, एक अदद सोलर बैट्री, एक अदद स्टैंड पंखे का मोटर व एक अदद इस्त्री के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं142/20धारा 457,380/411आई पीसी दर्ज कर जेल भेज दियाइस संबंध में इंस्पेक्टर पुरन्दरपुर शाह मुहम्मद ने बताया कि एक युवक को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई कर जेल भेजा गया।
Post a Comment