यूपी में गड्ढा मुक्त का दावा हवा हवाई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

यूपी में गड्ढा मुक्त का दावा हवा हवाई


क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों पर चलना मुश्किल 

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

 सरकार ने वादा किया था कि कोई भी सड़क गड्ढा युक्त नहीं होगी पारदर्शिता से कार्य को कराया जाएगा और  छः महीने में ही गड्ढों को भर दिया जाएगा लेकिन सरकार अब अपने अन्तिम पड़ाव पर है लेकिन सड़कों से गड्ढा हटाने की बात तो दूर गड्ढे ही गड्ढे सड़कों में नजर आरहे हैं  l चाहे रतनपुर रामनगर मार्ग हो, अड्डा बाजार से बैरवा बनकटवा  मरचहवा होते हुए करमहवा का मार्ग हो, अड्डा बाजार से रामनगर चौराहा होते हुए चकदह मार्ग हो, इन सभी प्रमुख मार्गो पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं l अड्डा बाजार बाईपास पर ही बैंक के पास सड़क पर एक फिट से लेकर तीन फिट  बराबर पानी जमा रहता है और अड्डा बाजार से भैसहिया तक हल्की बारिश होने पर चलना मुश्किल हो जाता है पूरा कीचड़ ही कीचड़ जमा रहता है l ज्वेलरी के कारोबारी राकेश मद्धेशिया का कहना है कि रास्ते में पूरा पानी भरा रहता है जिससे ग्राहक दुकान तक आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं, कई औरतें मोटरसाइकल से पानी में गिर चुकी हैं व्यापार बिलकुल ठप पड़ चूका है कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी किया गया लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला l रामनगर चौराहे पर न्यू कृषि खाद भण्डार के प्रोo  योगेन्द्र साहनी कहते हैं कि कभी कभी किसान खाद लेकर टूटी सड़क पर गिर जाते हैं और खाद पानी में डूब जाता है l चकदह ग्राम के तबारक हुसैन का कहना है कि  घर से कितना भी बढ़िया कपड़ा पहनकर निकलिए लेकिन रास्ते के में बने गड्ढे के कीचड़  से भरे रहते हैं जिससे पूरा कपड़ा बर्बाद हो जाता है यही नहीं कई लोगों के हाथ पैर इस कीचड़ युक्त सड़क पर गिरने से टूट गए हैं आखिर कब गड्ढा मुक्त का सरकार के वादे  का किर्यान्वयन होगा l क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि अविलंब इस गड्ढा युक्त सड़क को गड्ढा मुक्त कराते हुए इस की मरम्मत कराया जाय ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.