तरवा ब्लॉक आज़मगढ़ के अंतर्गत अज्ञात सव मिला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तरवा ब्लॉक आज़मगढ़ के अंतर्गत अज्ञात सव मिला


संदीप सरोज की रिपोर्ट

आज़मगढ़ जनपद के  तरवा ब्लॉक के अंतर्गत जला एक अज्ञात सव मिला ग्राम सभा भगवानपुर पोखरे के पास अज्ञात सव मिलने से लोगो में ख़ौप का माहौल बना है गांव वालों  के मुताबित यह पता चला है कि इस सव की अभी कोई पहचान नही हुआ है और सव के आस पास से भी कोई सबूत भी नहीं मिला है संवादाता सूत्र से मिले जानकारी के अनुसार खबर लिखने तक अभी सव की पहचान नही  हो पाई थी  पुलिस इसकी छान बिन कर रही थी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.