बृजमनगंज के रोहन चौधरी उर्फ पिंचू , "जायसवाल युवा क्लब उत्तर प्रदेश "के मनोनीत किये गए जिला उपाध्यक्ष
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
======================
बृजमनगंज,जायसवाल युवा क्लब के महराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित जायसवाल द्वारा बृजमनगंज कस्बे के निवासी युवा नेता एवं समाजसेवी रोहन चौधरी को जायसवाल युवा क्लब महराजगंज का जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। श्री चौधरी की स्वजातीय संगठन में काफी सक्रियता रहती है इस लिए संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारियों ने चौधरी को ये जिम्मेदारी सौंपी है।रोहन चौधरी ने बताया कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसका निर्वाहन उनके द्वारा पूरी निष्ठा से किया जायेगा और संगठन को हमेशा आगे बढ़ाने का कार्य जारी रहेगा। स्वजातीय संगठन के अलावा समाज सेवा में बहुत रूचि रखते हैं।
इनके मनोनयन पर जायसवाल युवा क्लब राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन जायसवाल,प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार शिवहरे,राजू जायसवाल, दिलीप मणि,करन चौधरी, रवि यादव,सौरभ जायसवाल, क्रान्तिमणि, बबलू जायसवाल, सूरज सिंह,शाहाबाद के प्रधान दिलीप चौधरी, संतोष राय, जिला उपाध्यक्ष श्रम जीवी पत्रकार यूनियन महराजगंज सुबाष यादव, दयानन्द मिश्रा, साबिर अली सहित,जायसवाल युवा क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं अन्य संगठनों के लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दिया है।
Post a Comment