उसका बेड़सर मार्ग का मरम्मत कराने के लिए डीएम महराजगंज के नाम दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन-- अमित चौबे सपा युवा नेता
क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर, नसीम अहमद खान
जनपद महराजगंज के फरेंदा विधानसभा के सपा युवा नेता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ फरेंदा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उसका बेड़सर मार्ग का मरम्मत कराने के लिए डीएम महराजगंज के नाम से ज्ञापन दिया है ।ज्ञापन में युवा सपा नेता ने लिखा है उसका बेड़सर मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गया है । स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण स्थानीय लोगों राह चलना दुश्वार हो गया है।शुक्रवार को को दिन में समाजवादी पार्टी के युवा नेता अमित चौबे ने राजेश कुमार जायसवाल उपजिलाधिकारी फरेंदा को जिलाधिकारी महराजगंज डॉक्टर उज्जवल कुमार के नाम एक ज्ञापन देकर माग किया है कि फरेंदा विधानसभा सभा क्षेत्र के कछार गांव के लोग गड्ढे में तब्दील हुए सड़क पर चल रहे हैं ।स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत विभागीय अधिकारी सुधि नहीं ले रहे हैं । जिससे सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का पोल खुल रहा है । युवा सपा नेता ने ज्ञापन देकर मांग किया है उसका बेड़सर मार्ग गोरखपुर,संतबीर नगर, फैजाबाद, सिद्धार्थनगर के मुख्यालय को जोड़ता है । फिर भी अधिकारी समेत वर्तमान जनप्रतिनिधि मौन है । जिसका मरम्मत कराया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर रमेश सैनी,गोलू पासवान,संजय चौहान,बीर सिंह ,प्रदीप चौहान,राम अवध समेत दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Post a Comment