थाना पुरंदपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा में सर्पदंश से महिला की मौत
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा खुर्द निवासिनी सरिता पत्नी मंगरु उम्र 22 वर्ष गुरुवार की रात आठ बजे घर में ही एक विषैले सर्प ने डंस लिया। परिजन व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले जाया गया जहां कोरोना के नाते अस्पताल सील होने से महराजगंज जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ महिला ने दम तोड़ दिया। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के घर पर भारी भीड़ जमा रही। पूरे गांव में इस घटना से लोग काफी दुखित हैं।
















 
 


 
 
 
 
 
 

Post a Comment