महिलाओं को झांसा देकर 1 लाख का जेवरात ले भागे उचक्के ★ क्षेत्र में मचा हडकंप
★ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
लक्ष्मीपुर/मोहनापुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर बाजार के निकट रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार को दोपहर में करीब 12 बजे जेवरात साफ करने वाला गैंग पहुंचा। शब्बीर के घर पहुँच कर महिलाओं को सोना साफ करने की बात कही और कुछ ही पल में महिलाओं को झांसा देकर जेवरात लेकर युवक फरार हो गये।
शुक्रवार को दोपहर में दो युवक बाइक से लक्ष्मीपुर बाजार में पहुँचे। अपने आप को दोनों युवक पुराने जेवर साफ सुथरा करने वाला बताते हुए महिलाओं से बात करने लगे। सोना साफ करने वाले गैंग के चिकनी चिपुडी बातों में परिवार की महिला मुखिया अदरूननिशा ने पहले चांदी का कंगन साफ कराया। फिर अपनी बहू का सोने का जंजीर लाकेट सहित व अपने कर्णफूल साफ करने हेतु दिया। इसी दौरान महिला अपने कमरे में किसी काम से गयी। तभी जेवर साफ करने वाले करीब 1 लाख के जेवरात लेकर भाग गए। जनचर्चाओ के मुताबिक उक्त सोना साफ करने वाला गैंग्स काले रंग की अपाची बाइक से सवार थे।
मामले की सूचना पर लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी मौके पर पहुंच कर पीड़ित पक्ष का ब्यान दर्ज कर जांच मे जुट गयी है।
Post a Comment