वाराणसी के अमराईया जलालीपुरा के गलियों में सीवर का गंदा पानी भरने से लोगों के आने जाने में हो रही काफी परेशानियां
* विगत वर्षों से यहां के लोग झेल रहे मुसीबत
* गंदे पानी की वजह से महामारी फैलने का लोगो मे देखा जा रहा डर
वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट=================================
वाराणसी के जलालीपुरा अमराईया मोहल्ला के कई गलियों मे सीवर का गंदा पानी भरा हुवा है ये समस्या एक साल से है कोई समाधन नहीं हो रहा है , यहां के लोगों का कहना है कि जरा सा पानी बरसता है कि गली मे सीवर का गंदा पानी भर जाता है और साथ ही बुनकरों के घर मे भी गंदा पानी घुस जाता है जिससे दर्जनों मकान इस सीवर के गंदे पानी से घिर जाते हैं। लोगों ने इस समस्या के लिए कई बार नगर निगम व क्षेत्रिय सभासद आलाधिकारी को भी सुचना दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है।
यहां के लोगों ने प्रथम 24 न्यूज चैनल के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इस ज्वलंत समस्याओं से अविलंब निजात दिलाया जाय।
Post a Comment