पांच लाख इक्यावन हजार रूपये में हुई कार पार्किंग की निलामी
चार लोगों ने लगाई बोली
बीते वर्ष की अपेक्षा लगभग 50 फीसदी कम में हुई नीलामी
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट==================================
ठूठीबारी कस्बा स्थित रैन बसेरा में ठूठीबारी कार पार्किंग/ टैक्सी स्टैण्ड की निलामी की गयी। जिसमें शिव कुमार 5 लाख 51 हजार रुपए की सर्वाधिक बोली लगाकर ठेका अपने नाम कर लिया।
ठूठीबारी कार पार्किंग/ टैक्सी स्टैण्ड निलामी की शुरूआत सरकारी बोली 9लाख 60 हजार से प्रारंभ की गयी । जिसमें कस्बे के किसी भी व्यक्ति द्वारा बोली बोलने में अपनी स्मर्थता दिखायी । जिस पर लेखपाल मनीष पटेल ने राजस्व अधिकारी ( कानुनगो) अब्दुल कयुम से अनुमति लेकर पूर्व की सरकारी बोली 4लाख 50 हजार रूपये से बोली प्रारंभ करायी । पहली बोली सडकहवा निवासी लक्ष्मी चौधरी ने चार हजार पचपन हजार से शुरूआत की दूसरी बोली प्रदीप निगम ने 4 लाख 60 हजार , तिसरी बोली सुशील द्विवेदी ने 4 लाख 65 हजार व चौथी बोली शिव कुमार चौधरी ने 4 लाख 70 हजार बोलकर पहला चरण समाप्त किया। वही तिसरे राउंड में सुशील द्विवेदी द्वारा बोली गयी 5लाख 47 हजार के जबाब में शिव कुमार चौधरी ने 5 लाख 51 हजार बोल कर कार पार्किंग का ठेका अपने नाम किया । वही बोली का एक चौथाई रूपया 1लाख 37 हजार 7 सौ पचास रूपये राजस्व अधिकारी को जमा किये । राजस्व अधिकारी अब्दुल कयुम ने बताया कि पिछले ठेकेदार आदित्य मिश्रा की आठ अगस्त को समयावधि पुरा हो जायेगा । नौ अगस्त से नये ठेकेदार द्वारा निर्धारित मुल्यों के अनुसार वसुली कि जायेगी । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह, अभय शंकर सिंह , अजय शंकर सिंह, जय शंकर सिंह, दीना नाथ गुप्त, धर्मेन्द्र जायसवाल, अनंत रौनियार, प्रवीण मिश्रा, रामलाल धवल , छोटेलाल चौधरी, मन्नू सहानी, जनक चौधरी, प्रदीप निगम, कुलदीप निगम, राजू रौनियार, विनोद चौधरी, आदित्य मिश्रा, योगेन्द्र तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहें ।
Post a Comment