जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर फरेन्दा विधायक को सौपा ज्ञापन
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
================================
फरेन्दा तहसील में जाति प्रमाणपत्र बनाने के मामले में की गई कथित टालमटोल को लेकर शुक्रवार को धुरिया गोंड समाज का प्रतिनधिमण्डल फरेन्दा विधायक बजरंगबहादुर सिंह को ज्ञापन सौपा।
धुरिया गोंड समाज के प्रतिनिधि मण्डल के सियाराम गोंड ने फरेन्दा विधायक को बताया कि तहसील प्रशासन के लोग शासनादेश के बाद भी जाति प्रमाण पत्र जारी करने में टाल मटोल कर रहे है। इस समस्या से धुरिया गोंड समाज परेशान है।
फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के द्वारा धुरिया गोंड प्रतिनिधियों का जोरदार समर्थन किया गया और तत्काल उपजिलाधिकारी फरेन्दा से जबाब तलब किया और कहा कि मंगलवार को वे स्वयं धुरिया गोंड प्रतिनिधियों के साथ उपजिलाधिकारी व तहसीलदार महोदय से वार्ता करेंगे। विधायक ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो तत्काल जिलाधिकारी महोदय से भी मिला जायेगा। उन्होंने पूर्णतः आस्वस्थ किया कि प्रमाण जारी होगा।
विधायक के आश्वासन के कारण तहसील फरेन्दा के धुरिया गोंड समाज के लोगो ने 9 अगस्त को होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया।
इस मौके पर धुरिया गोंड समाज के जेपी गोंड, सत्येन्द्र गोंड, सतीश गोंड, रमेश गोंड, सोनू गोंड व पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव अमित पासवान, चन्दू सिंह आदि मौजूद रहे।
Post a Comment