गंदगी से नाली जाम , सफाई कर्मियों का पता नहीं
👉 उदय प्रताप क्षेत्र पंचायत नरकटहा बाजार ने अपने साथियों के साथ मिलकर रजही टोले पर जाम पडे नाली कराया साफ़ सफाई
👉 ग्राम सभा नरकटहा के टोला रजही मे सफाई कर्मचारीयों का आतंक
श्याम चौहान
पनियरा (महराजगंज)
पनियरा साफ सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए ग्राम सभा नरकटहा गांवों में पाच सफाई कर्मियों की तैनाती की गई हैं लेकिन अफसरों की अरुचि के चलते सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। गांवों में तैनात किए गए सफाई कर्मियों की निगरानी की जिम्मेदारी बीडीओ और एडीओ पंचायत की है। एडीओ गांवों में झांकने नहीं जाते और सफाई कर्मी घर बैठे ही ड्यूटी पूरी कर लेते हैं। नियमित सफाई न होने से गांव की गलियों व कस्बों की सड़कों पर गंदगी का अंबार है। हकीकत देखनी हो तो ग्राम सभा नरकटहा के टोला रजही आइए। नरकटहा के हर टोले पर यही हाल है लेकिन सफाई कर्मी गायब रहते हैं। जगह-जगह नाली जाम है।
स्थानीय उदय प्रताप क्षेत्र पंचायत सदस्य, बबिल शर्मा, बालगोविनद ,संदीप निषाद, रामकरन,विजय शंकर, सुब्रत, धर्मेन्द्, मोहित,जवाहीर,विजय, प्रताप, छोटेलाल,प्रमोद, श्रवण, रामबक्स,सिकन्दर, दिलीप, बताते हैं कि सफाईकर्मियों की मनमानी के चलते नरकटहा गाँव के हर जगह-जगह नाली जाम होने से सड़क पर गंदा पानी जमा होने से सक्रमण बिमारियों का खतरा बना हुआ है और जिम्मेदार चुप्पी साध कर बैठे हैं। पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहा के रजही, तरकुलहिया, बढेली,समेत किसी टोले पर सफाईकर्मी जाते ही नहीं है।ग्राम सभा नरकटहा युवा समाज सेवी उदय प्रताप क्षेत्र पंचायत नरकटहा अपने युवा सहयोगी बबिल शर्मा, बालगोविनद ,संदीप निषाद, रामकरन,विजय शंकर, सुब्रत, धर्मेन्द्, मोहित,जवाहीर,विजय, प्रताप, छोटेलाल,प्रमोद, श्रवण, रामबक्स,सिकन्दर, दीलीप,के साथ पचासों नवयुवकों ने कुदाल फावड़ा लेकर कर नरकटहा के रजही टोले जाम पडी़ नाली को सफाई साफ, किया बताते चलें की साफ सफाई का कार्य लगभग पांच माह से सफाई कर्मचारी लापता है नरकटहा बाजार पुरी तरह से नरक बन चुका है, ग्रामीणों का कहना है कि जिले के अधिकारी गाव में तैनात सफाई कर्मचारीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे इनके हौसले बुलंद है और कागजों में साफ़ सफाई करके राजस्व को भारी नुकसान कर रहे हैं और ग्राम सभा नरकटहा के हर टोले पर जाम पडे नाली को साफ सफाई अति कराया जाए, अगर स्थिति यही रहीं तो ग्रामीणों के व्दारा जिलाधिकारी कार्यालय महराजगंज में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगें।
UP Safai Karmi Bharti से जुडी Latest Interview Date की जानकारी इस प्रकार है की yogi sarkar के आने के बाद पिछली govt में निकली सभी भर्तियों पर रोक लगा दी गयी.
जवाब देंहटाएंhttps://sarkaribhartihindi.in/up-safai-karmi-bharti-2021-interview-date-may-2021-latest-update-yogi-sarkar-decision/