दो वर्षीय दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में पसरा मातम
ब्लॉक प्रभारी संदीप सरोज की खास रिपोर्ट
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद ब्लाक के करहा माहपुर निवासी आरिफ़ के दो जुड़वा मासूम बच्चे हसन(2) व हुसैन(2) खेलते समय बगल के खेत में भरे पानी में डूबने से हुई हृदय विदारक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर कि छा गयी तथा घर वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है और मौके पर सांत्वना देने वालों की लाइन लगी रही मौके पर सांत्वना देने पहुंचे मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि (करहा) श्री श्याम बिहारी जायसवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिजवानुल्लाह खान उर्फ पप्पू भाई,माहपुर प्रधान प्रतिनिधि जनाब अमिरुल्लाह खान,वरिष्ठ सपा नेता विंध्याचल यादव,पूर्व प्रधान करहा चंद्रदेव यादव प्रधान पद के उम्मीदवार राहुल सिंह इत्यादि सैकड़ों लोगो की संख्या में आश्वासन देने के लिए दरवाजे पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया।लेकिन पूरे गांव में 2 बच्चो की मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूब गया है ।
Post a Comment