वन विभाग ने दो लकड़ी तस्कर को भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वन विभाग ने दो लकड़ी तस्कर को भेजा जेल



श्याम चौहान
पनियरा महराजगंज

पनियरा बांकी रेंज पनियरा के मिठौरा और दौलतपुर बीट में कुछ वन माफियाओं के द्वारा साखू के हरें पेड़ को काटकर उसका बोटा बनाकर बेचने के लिए निकल रहे थे।इस दौरान दो लकड़ी तस्करों को वन कर्मियों ने दबोच लिया।क्षेत्रीय वन बांकी रेंज पनियरा अधिकारी महेश चन्द्र ने बताया कि वह मिठौरा बीट में चंदनचाफी निवासी रमेश उर्फ मकोल और दौलतपुर बीट में नेवासपोखर निवासी विजय साखू का हरा पेड़ काटते हुए पकड़े गए हैं।दोनों लकड़ी चोरों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा में केस दर्ज कारवाई कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.