वन विभाग ने दो लकड़ी तस्कर को भेजा जेल
श्याम चौहान
पनियरा महराजगंज
पनियरा बांकी रेंज पनियरा के मिठौरा और दौलतपुर बीट में कुछ वन माफियाओं के द्वारा साखू के हरें पेड़ को काटकर उसका बोटा बनाकर बेचने के लिए निकल रहे थे।इस दौरान दो लकड़ी तस्करों को वन कर्मियों ने दबोच लिया।क्षेत्रीय वन बांकी रेंज पनियरा अधिकारी महेश चन्द्र ने बताया कि वह मिठौरा बीट में चंदनचाफी निवासी रमेश उर्फ मकोल और दौलतपुर बीट में नेवासपोखर निवासी विजय साखू का हरा पेड़ काटते हुए पकड़े गए हैं।दोनों लकड़ी चोरों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा में केस दर्ज कारवाई कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment