लक्ष्मीपुर शिव सेवा समिति द्वारा मनाया गया दीपोत्सव का त्यौहार
लक्ष्मीपुर/मोहनापुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=================================
शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर, उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में शाम को लक्ष्मीपुर स्थित शिव मंदिर पर दीपोत्सव का त्यौहार मनाया गया जहां दीपों से सजा कर सियाराम की रेखांकित दीप जलाया गया एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ कार्यक्रम में नगर और आसपास के लोग भारी संख्या में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहे। शिव सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्र की नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र ने बताया 5 अगस्त 2020 के दिन पूरे देश और हिंदू समाज के लिए विशेष तौर पर गौरवशाली दिन बताते हुए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के लिए वर्षों से चल रहे संघर्षों को बताते हुए बताया राम मंदिर के इतिहास में 5 अगस्त 2020 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हुआ है। वर्ष 1528 से लेकर 2020 तक यानी 492 साल के इतिहास में कई मोड़ आए। कुछ मील के पत्थर भी पार किए गए। खास तौर से 9 नवंबर 2019 का दिन जब 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने ऐतिहासिक फैसले को सुनाया। अयोध्या जमीन विवाद मामला देश के सबसे लंबे चलने वाले केस में से एक रहा। कार्यक्रम के दौरान जनपद महाराजगंज के लक्ष्मीपुर कस्बे में स्थित शिव मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया तथा प्रभु श्री राम की आरती भजन के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। साथ ही शिव सेवा समिति अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्र ने बताया राम नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ संपूर्ण विश्व में दीपोत्सव का त्यौहार मनाया गया। जिसके लिए हर घर में दिए जलाए गए निश्चय ही 5 अगस्त हम भारती नागरिकों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और साथ ही हमें गर्व है कि हम एक ऐसी पीढ़ी हैं जो अयोध्या राम मंदिर को बनते देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर समिति के प्रबन्धक राकेश पाण्डेय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र, उपाध्यक्ष, विजय मद्धेशिया, शम्भू मद्धेशिया कोषाध्यक्ष राम जी मद्धेशिया, साथ में संतोष अग्रहरि, विरेन्द्र अग्रहरि अभिषेक,सचीनद्र सहित तमाम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Post a Comment