जनता गर्मी से बेहाल, बिजली विभाग काट रहा मलाई,
संतोष यादव की रिपोर्ट
नौतनवा महराजगंज।
इस भीषण गर्मी में नौतनवा नगर पालिका में हो रहे बिजली कटौती से आम जनता के साथ साथ बच्चे एवँ बुजुर्ग हो रहे हैं त्रस्त जबकि माननीय मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी का आदेश हैं कि आम जनता को 24 घंटे में 22 घंटा बिजली मिलनी चाहिए परंतु नौतनवा नगर पालिका में 22 घण्टे बिजली मिलने की बजाये 8 से 10 घण्टे ही बिजली मिल रहा है और आम जनता को इस भीषण गर्मी में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली कटौती को लेकर आज नगर के प्रमुख समाज सेवी मनोज कुमार राना ने अपनी नाराजगी जताई। मनोज राना ने आगे बताया कि आज आम जनताओ की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये हम सब युवा वर्ग बिजली ऑफिस में SDO को ज्ञापन दिया गया कि नौतनवा नगर में हो रहे बिजली कटौती की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें क्योंकि इस भीषण गर्मी से आम जनता बहोत ही परेशान एवँ आक्रोशित है !
इस मौके पर सन्नी थापा , रोहित जैसवाल, शासांक थापा अभिलाष जैसवाल , दिप गुरूंग, रोहित थापा,
विशाल थापा, आशिष चौधरी, सन्नी जैसवाल सहित दर्जनों युवा वर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Post a Comment