स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक हुए लामबंद अभिभावक संघ का किया गठन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक हुए लामबंद अभिभावक संघ का किया गठन


अभिभावक संघ के प्रथम अध्यक्ष बने वसीम खान


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।

दिनांक 30 अगस्त को देर शाम दिन रविवार को नौतनवा सोनौली के अभिभावकों के सब्र का बांध टूट गया, जिसका नतीजा यह निकला कि नौतनवा नगर में स्थित श्याम शक्ति धाम पर सैकड़ों अभिभावकों ने स्कूलों द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ एक जुट होकर संघर्ष करने का एलान वसीम खान के अगुवाई में किया।

इस मौके पर अभिभावकों के दल ने वसीम खान को अभिभावक संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना जबकि उपाध्यक्ष विंध्याचल अग्रहरी, महामंत्री विक्की सिंह, संरक्षक मनोज राना, संतोष अग्रहरी, संतोष जायसवाल सहित तमाम पदों को सृजित किया गया।

अभिभावक संघ का गठन करते ही अभिभावकों ने वसीम खान के नेतृत्व में चेयरमैन गुड्डू खान का किया घेराव, वही संघ ने मांग की है no class no fess को सभी स्कूलों में लागू किया जाए।

इस मौके पर नौतनवा सोनौली के सैकड़ों अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति प्रमुखता से दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.