ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया लाल वर्मा ने प्रवासी मजदूरों में किट का किया वितरण
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
====================================
विकास खण्ड फरेंदा के ग्राम सैलदह उर्फ कवलदह मैं ग्राम प्रधान श्रीमती विमला बर्मा प्रतिनिधि कन्हैया लाल बर्मा द्वारा प्रवासी मजदूर को राशन किट वितरण किया गया, जिसमें भारी संख्या में प्रवासी मजदूर उपस्थित रहे।
उमेश, रिंकू, कमलेश, राजेश, सागर, अवधेश, राजेंद्र, राम, आशीष, पंकज सहित 265 किट राशन वितरण किया गया है।



















Post a Comment