विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गौहरपुर गांव के गौशाला में लगी आग 4 बकरी, दो गाय जलकर मरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गौहरपुर गांव के गौशाला में लगी आग 4 बकरी, दो गाय जलकर मरी


15 हजार नगद सहित दो भैंस बुरी तरह झुलसी 

पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
===============================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौहरपुर में शनिवार की रात में एक गौशाला में अचानक धुँइहर से आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग  बुझा पाते तब तक देखते ही देखते गौशाला में बांधी गई प्राभावती देवी पत्नी पूर्णवासी की  2 गाय 4 बकरी जलकर मर गई।

तथा महेन्द्र पुत्र बसन्त की  भी दो भैंस बुरी तरह जल गई साथ ही लगभग 15 हजार रुपये नगद जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग पीड़ितों को अहेतुक सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.