कोरोना संक्रमित ग्राम सभा रानीपुर मनोहरचक को किया गया सेनेटाइज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना संक्रमित ग्राम सभा रानीपुर मनोहरचक को किया गया सेनेटाइज


प्रतिनिधि श्याम चौहान पनियरा महाराजगंज की रिपोर्ट


पनियरा महाराजगंज। थाना क्षेत्र पनियरा के अंतर्गत ग्राम सभा रानीपुर टोला मनोहरचक में ग्राम प्रधान अमरजीत निषाद और ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती प्रकृति नायक के निर्देशन में संक्रमित टोला मनोहरचक को सफाई कर्मी अजय कुमार, रामप्रवेश मौर्य, नरसिंह और राधेश्याम द्वारा सैनिटाइज किया गया।
आपको बताते चलें कि विगत दिन शुक्रवार को 109 कोरोना एंटीजन जांच में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था।
ग्राम पंचायत अधिकारी प्रकृति नायक ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए आपस में सामाजिक दूरी को बनाए रखना जरूरी है और बहुत जरूरी होने पर मुंह और नाक को मास्क से ढक कर ही बाहर निकले।
ग्राम प्रधान अमरजीत निषाद ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अधिक बुखार, सांस लेने में तकलीफ, खांसी आना, किसी चीज की सुगंध ना आना मिलेगा तो उस व्यक्ति की जांच कराई जाएगी और संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज मुहैया कराया जाएगा।

जनमानस को प्रथम 24 न्यूज़ टीम से संदेश कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें यदि किसी को भी लक्षण दिखे तो उसे छुपाए नहीं त्वरित अपने को क्वॉरेंटाइन करते हुए स्वास्थ विभाग को जानकारी अवश्य दें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.