स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक पूर्व प्रधानओम प्रकाश गुप्त द्वारा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा उपस्थित समस्त शिक्षक राष्ट्र की स्वतंत्रता व अखण्डता को सुनिश्चित रखने एवं सुदृढ रखने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने का संकल्प दिलाया तथा सभी अतिथियों व स्काउट्स गाइड्स बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।
इसी क्रम में विद्यालय के संस्थापक नंद प्रसाद चौधरी कोरोना वैश्विक महामारी से बचने व सोशल डिस्टेंशिग का पालन कर लोगों को जागरूक करने की बात कही। विद्यालय के प्राचार्य मोहन चौधरी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राधा कुमारी इंटर कॉलेज ठूठीबारी के पूर्व प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद वर्मा , पूर्व प्राचार्य श्रीराम चौधरी, राजाराम निगम , धनंजय सिंह, शसांक त्रिपाठी, ओमप्रकाश पांडेय, योगेन्द्र आदि मौजूद रहे।
Post a Comment