विकास खण्ड करमहवा खुर्द निवासी युवक की अर्ध निर्मित सरयू नहर परियोजना में डूबने से मौत
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट====================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहवा खुर्द निवासी समीर उर्फ संतोष पुत्र स्व०कमलेश उम्र 20 वर्ष शनिवार को दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे काशीराम महादेव व करमहवा खुर्द गांव के बीच सिवान में सरयू नहर परियोजना द्वारा खोदे गए नहर में डूब गया। डूबने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
घटनास्थल पर देखने वालों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा तलाश शुरू कर दिया गया, काफी मशक्कत के बाद लड़के को नहर से बाहर निकालते तब तक देर हो चुकी थी, घण्टों प्रयास के बाद कुछ लोगों के द्वारा लड़के को बाहर निकाला गया।जिसकी मृत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष सिवान में पशुओं के लिए चारा काटने गया था। चारा काटने के बाद सरयू नहर परियोजना द्वारा खोदे गए नहर में हाथ पैर धुलने गया था तब तक अचानक नहर में पैर फिसल जाने से डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुरंदरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर पुरंदरपुर शाह मुहम्मद का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment