जामिया इकरा गर्ल्स कॉलेज मदरहाककटही के विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फहराया गया तिरंगा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जामिया इकरा गर्ल्स कॉलेज मदरहाककटही के विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फहराया गया तिरंगा


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट

लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत  जामिया इकरा गर्ल्स कॉलेज मदरहाककटही  के अध्यापकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया स्वतंत्रता दिवस। स्कूल में इस राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वसीम खान ने हर्ष-उल्लास के साथ झंडारोहण किया। मुख्यातिथि प्रथम 24 न्यूज चैनल के रिपोर्टर गणेश यादव ने भारत माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। झंडारोहण होने के बाद सभी ने झंडे को सलामी दी इसके साथ ही राष्ट्रगान पूरे श्रद्धा से गाया गया। विद्यालयके प्रधानाचार्य वसीम अहमद खान  ने सभी अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं।  नवीन खान  ने अपने अंग्रेजी भाषण में स्वतंत्रता का इतिहास और स्वतंत्रता के महत्व को बताया ,हाफिज शाहिद खान,हाफिज तौफ़ीक़ अहमद खान व शिक्षिकाओं लक्ष्मी व  सरस्वती सहित क्षेत्र के  गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.