विकास खण्ड फरेंदा के सिंहपुर अयोध्या पंचायत भवन के निर्माण लिए सत्ररह लाख रूपए का बजट जारी
प्रधान प्रतिनिधि व सचिव गुणवत्ता को ताख पर रख करा रहे निर्माण कार्य,
सचिव डीपीआरओ के नाम पर खेल रहा खेल
क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट================================
प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार वैश्विक महामारी से नागरिकों का बचाव करते हुए विकास के गति को जारी रखा है । जिससे विकास को लेकर ग्रामीण क्षेत्र पीछे न रहे।शासन के द्वारा विकास कार्यों में गुणवत्ता परक कराने का फरमान जारी किया जा रहा है ।जिसके लिए जरूरत के मुताबिक बजट भी दिया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य पूरा कराने से पहले गांव में नियुक्त सचिव व पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा जारी बजट में बचाव के लिए गुणवत्ता परक निर्माण कराने से पहले ही मानक के विपरीत निर्माण कार्य शुरू करा दिया है । जिसका नजारा महराजगंज जनपद के विकास खंड फरेंदा के गांव सिंहपुर अयोध्या में सत्ररह लाख रुपए के बजट से निर्माण हो रहे पंचायत भवन के गुणवत्ता से देखने को मिल रहा है।
महराजगंज जनपद के फरेंदा के ग्राम पंचायत सिंहपुर अयोध्या में प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार व ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव बेदप्रकाश मोदनवाल व ब्लाक के जेई द्वारा 17 लाख रुपए के बजट से पंचायत भवन का निर्माण देखरेख में कराया जा रहा है ।जिसके लिए मनरेगा बजट के अतिरिक्त अन्य योजना का बजट जारी किया गया है। लेकिन निर्माण कार्य में निम्न स्तर के ईट ,सादे बालू बाजार में सबसे कम रेट पर मिलने वाली सिमेंट से दिवाल की चुनाई हो रही है वह भी 8/1के बालू व सिमेंट से । गुणवत्ता को लेकर ब्लाक के कर्मचारी मौन है ।जिसका शिकायत गांव का रहने वाला एक ग्रामीण सत्य प्रकाश ने बताया कि जिस मानक का प्रयोग निर्माण में कर रहे हैं जो गुणवत्ता से परे है ।सत्यप्रकाश ने बताया कि निर्माण कार्य लगाए जा रहे ईंट व मटेरियल की गुणवत्ता की जांच नीव से लेकर दिवार की हुई चुनाई तक किसी अन्य विभागों के तकनीकी जेई से करवाया जाए तो पता चल जाएगा।वहीं प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार से जब ईंट किस्म व बालू,सिमेंट के मानक पर जानकारी मांगा गया तो ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव बेदप्रकाश मोदनवाल से जानकारी लेने के लिए बता दिया की ब्लाक के नियुक्त जेई व सचिव अपने हिसाब से निर्माण करा रहे हैं ।हम सिर्फ कार्य ही देख रहे हैं । गुणवत्ता की जानकारी वही दे सकते हैं ।
इस संबध में बीडीओ फरेंदा रणवीर सिंह से जानकारी मांगा गया तो उन्होंने ने एक ही बात में कह दिया कि सचिव,प्रधान व सहायक पंचायत अधिकारी ही इस मामले में कुछ बता सकते हैं । चूंकि बजट से लेकर गुणवत्ता की जानकारी इनके पास है ।इन्हें निर्माण कार्य चालू करने से पहले बजट समेत गुणवत्ता परक निर्माण व योजना का नाम डालकर बोर्ड लगाना चाहिए था।
जब इस संबध में सचिव बेदप्रकाश मोदनवाल से जानकारी मांगा गया तो उन्होंने सीधे कह दिया इसके संबध में डीपीआरओ महराजगंज से बात कर लीजिए। हमें जो निर्देश दिया गया है उसी तरह से निर्माण कार्य करा रहे हैं।
जब कि इस संबध में डीपीआरओ महराजगंज वीके वर्मा का कहना है कि सत्ररह लाख रुपए का बजट है । गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित पर आवश्यक कार्रवाई होगा। इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी।
Post a Comment