26वीं बटालियन पीएसी दल के अथक प्रयास के 48 घंटों के बाद मिला कौशल का शव
घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर जलालगढ़ बेतौहा घाट के पास मिला कौशल का क्षतिविक्षत शव
पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट====================================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ख़ालिकगढ़ टोला बसहवा के पास से बहने वाली रोहिन नदी में शुक्रवार को दोपहर में चार बच्चें भैंस चराने गए थे, अचानक बच्चों के पैर फिसलने से नदी में जा गिरे स्थानीय लोगों की मदद से महिमा पुत्री राममिलन उम्र 11 वर्ष, अमरजीत पुत्र रामफल 10 वर्ष की जान बचा ली गई। महराजगंज से एनडीआरएफ की टीम ने दो बच्चों का पता देर रात तक लगाया मगर पिंकी व कौशल का पता नहीं चला और एनडीआरएफ की टीम बैरंग वापस महराजगंज लौट गई। रात में पी०ए०सी० 26 बटालियन बी दल के चालक समेत नौ जवान ख़ालिकगढ़ टोला बसहवा पहुँचे। घटना के दूसरे दिन शनिवार की सुबह से ही पी०ए०सी 26 बटालियन बी दल की टीम पिंकी व कौशल को ढूढ़ेने में लग गई। बड़े खोजबीन के बाद पिंकी का शव सुबह करीब 8:30 बजे रोहिन नदी घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दक्षिण तरफ मिला था। वहीं घटना के तीसरे दिन रविवार को घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर जलालगढ़ बेतौहा घाट पर लगभग 9:30 बजे के करीब क्षतिविक्षत अवस्था में शव मिला। शव को जल जीवों द्वारा क्षतिविक्षत कर दिया गया था। पी०ए०सी० 26 बटालियन बी दल की टीम के अथक प्रयासों से कौशल का शव मिला। मौके पर पुरंदरपुर उपनिरीक्षक रोहित कुमार सिंह, कांस्टेबल श्याम यादव, ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया।
इस संबंध में पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद का कहना है कि पी०ए०सी 26 बटालियन बी दल की टीम के जवानों के गोताखोर के जवानों द्वारा तलाशने के बाद कौशल का शव मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज जनपद भेज दिया गया।
Post a Comment