दिखावे के लिए बना चेयरमैन प्रतिनिधि, कभी नही निकलता घर से बाहर, बन्द कमरे से करता है विकाश कार्य, अधिशासी अधिकारी हुवे लापता
भ्रष्टाचार की पोल खोलती रिपोर्ट:-
गंदगी में जीने के मजबूर वार्ड वासी, भ्रष्टाचारियों के आगे नमस्तक हुई जिला प्रशासन
वलिदपुर नगर पालिका, ना सड़क ना नाली,
गांव से बद्तर है नगर के वार्डो का हाल
आजमगढ़ मंडल प्रभारी राजीव शर्मा व धर्मेंद्र कुमार की संयुक्त रिपोर्ट
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद ब्लाक के अन्तर्गत वलिदपुर नगर पालिका के भीरा नयापुरा वार्ड नं०5 में 150 घरों को आने जाने के लिए ना तो सड़क हैं ना ही नाली बना है, लगभग एक से डेढ़ फुट गंदा पानी हर एक मार्ग पर जमा हुआ है, और लोग पानी के संपर्क में आये बिना घर तक पहुच नही सकते, इस जमा पानी से संक्रमण को इनकार नही कर सकते मगर फिर भी ना तो इस मामले में नगर अध्यक्ष ने संज्ञान लिया ना ही अधिशासी अधिकारी ने ही कभी ध्यान दिया। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि कई बार चेयरमैन से मिलने उनके आवास पर गये मगर वह मिले नही। वही उक्त वार्ड के सभासद ने बताया कि इस समस्या को लेकर चेयरमैन को कई बार आवेदन दिया गया है, मगर कोई समाधान नही हुआ।
जानकारी देते चले कि मऊ जनपद के वलिदपुर नगर पालिका के भीरा नयापुरा वार्ड नं०5 में 150 घरों के लोगो को मलिन बस्तियों के रूप में बना दिया गया है। उक्त वार्ड के लोगो मे चेयरमैन व सभासद के खिलाफ खासी नाराजगी देखी गई। जलजमाव समस्या पर जब प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने सभासद से सम्पर्क किया तो सभासद हरेन्द्र कुमार (डब्लू) ने संतोष जनक जवाब नही दे पाए। जबकि चेयरमैन से संपर्क लगातार किया जा रहा है मगर बात नही हो पा रहा है।
वही जलजमाव को लेकर स्थानीय निवासी अवनीश कुमार, अरुण कुमार, रमाकांत व अमित कुमार का कहना है कि वो लोग रास्ते को लेकर वार्ड नं०5 के सभासद हरेन्द्र कुमार (डब्लू) से कई बार बात किये मगर सभासद का साफ कहना कि मैं क्या करूँ मुझसे कोई लेना देना नही है आप चेयरमैन से मिलिए मैं कुछ नही कर सकता हु।
नगर के ही अवनीश कुमार का कहना है कि चेयरमैन प्रतिनिधि समिमा अली w/o मु०अली सिर्फ नाम पद के लिए चेयरमैन बने है, इन्हें जनता या क्षेत्र के विकाश को लेकर कोई वास्ता नही है अवनीश ने बताया कि चेयरमैन के यहाँ जाने पर वो लोगों से कभी मिलते नही है। जब कि लोग सभासद हरेन्द्र कुमार (डब्लू) के पास बराबर जाते है अपनी सिपारिस को लेकर लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होती है और लोगो को आने जाने में बहुत ही परेशानी होती है प्रत्येक घरों के अगल - बगल पानी लगे हुए है और लोगो को बीमारी फैलने की डर सता रहा है ।कुछ लोग तो पानी मे आने जाने की वजह से आये दिन बीमार पड़ रहे है।
लेकिन वहाँ के चेयरमैन और सभासद के कानों में जु तक नही रेंग रहे है, और आम लोगो में पानी की वजह से आने - जाने व आये दिन बीमारिया फैलने का डर सता रहा है वहाँ के स्थानीय लोग प्रथम 24 न्यूज़ के माध्यम से सरकार से ये अपील की है कि उनकी समस्याओं को हल किया जाए और रास्ता उपलब्ध कराया जाए। और रास्ता न बनने की अवस्था मे दोषियों के ऊपर कार्यवाई की जाए।
Post a Comment