रेंज लक्ष्मीपुर के सदर बीट जंगल में अवैध कटान सबसे अधिक
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर मोहनापुर/महराजगंज
====================================
रेंज लक्ष्मीपुर के वन क्षेत्र सदर बीट में इन दिनों जंगल से सागौन व साखू के अवैध कटान जोरों पर है। जंगलों में हो रहे अवैध कटान पर प्रतिबंध लगाने में वनकर्मी विफल साबित हो रहे हैं। दूसरी तरफ वनमाफ़ियाओं के हौसले बुलन्द हैं। लक्ष्मीपुर रेंज के सटे सदर बीट मे लकड़ी चोरों ने बेशकीमती सागौन व साखू का पेड़ काट कर उठा ले जा रहे हैं। वहीं वन महकमा जानकर अंजान बनने की बात कर रहा है। वनकर्मियों की संलिप्तता पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
इस बावत रेंजर विजय शंकर दूबे ने बताया कि जंगलों में गश्त तेज कर दिया गया है। इधर कुछ लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई है।
Post a Comment