Covid-19 : गोरखपुर में कोरोना संक्रमण पर पढ़े पूरी खबर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Covid-19 : गोरखपुर में कोरोना संक्रमण पर पढ़े पूरी खबर


गोरखपुर से अक्षय पांडेय की विशेष रिपोर्ट।

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 22 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 1275 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 670 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 30 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 575 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़
6 मरीज़ – बसंतपुर
3 मरीज़ – रेलवे हॉस्पिटल
2 मरीज़- मोहद्दीपुर

1 मरीज़ – पादरी बाजार
3 मरीज़ – कैंट थाना
1 मरीज़ – तहसील सदर
1 मरीज़ – राप्तीनगर फेज 4
3 मरीज़ – गोरखनाथ थाना
1 मरीज़ – अस्थाई जेल

2 मरीज़ – बशारतपुर
2 मरीज़ – गोरखनाथ
1 मरीज़ – ख़ूनीपुर
3 मरीज़ – एसएसबी कैम्पस
1 मरीज़ – BRD कैम्पस
1 मरीज़ – जटेपुर दक्षिणी

मरीज़- सिविल लाइन
1 मरीज़ – आवास विकास कॉलोनी शाहपुर
1 मरीज़ – जेल रोड, शाहपुर
1 मरीज़ – रायगंज बाजार
1 मरीज़ – तारामंडल
1 मरीज़ – अंधियारी बाग
1 मरीज़ – धर्मपुर
1 मरीज़ – एल्मुनियम फैक्ट्री
4 मरीज़ – अलहदादपुर

2 मरीज़ – हुमांयुपुर
1 मरीज़ – लच्छीपुर
1 मरीज़- गंगानगर

ग्रामीण
1 मरीज़ -पिसरसंडी, बेलघाट
1 मरीज़ – अराजी बसडीला, भटहट
1 मरीज़ – पीपीगंज
1 मरीज़ – चरगांवा

मरीज़ – सोखहाना, कौड़ीराम
3 मरीज़ – पिपराईच कस्बा
1 मरीज़ – तीनहवा, पिपराईच
1 मरीज़ – अमवा बुजुर्ग

1 मरीज़ – उसका पिपरौली
1 मरीज़ – कहरैला, पिपरौली
1 मरीज़ – कनरई पिपरौली
1 मरीज़- दुधई, सरदार नगर
1 मरीज़ – रामपुर, सरदार नगर
5 मरीज़ – अन्य/अज्ञात

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.