कोरोनो महामारी मे भी लग रहा है सप्ताहिक बाजार ,प्रशासन मौन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोनो महामारी मे भी लग रहा है सप्ताहिक बाजार ,प्रशासन मौन


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=≠======================
महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रूद्रपुर में दिन बुधवार को इस कोरोना महामारी में सप्ताहिक बाजार लगाकर शासन प्रशासन के आदेशों उड़ाई जा रही हैं धज्जियां। एक तरफ सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर देश प्रदेश में लगातार नया -नया नियम लगाया जा रहा वहीं दूसरे तरफ गैर जिम्मेदार लोगों द्वारा खुलेआम प्रशासन के आदेशों को दरकिनार किया जा रहा है। अगर इसी तरह नियम का उल्लंघन होता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब लोग एक दुसरे को कन्धा देने को नही बचेंगें और कोरोना वायरस सबको अपने चपेट में ले लेगा और यह किसी से छिपा नहीं है कि जब जिले में कोरोना नहीं था तब लोग दहसत में थे लेकिन अब जिले में कोरोना जबसे बढ़ गया है तो लोग निडर हो गये हैं । फिलहाल इस प्रकरण में उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान है बाजार मालिक के खिलाफ शक्त कार्यवाही कि जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.