नौतनवा नगर पर मंडराया कोरोना का साया,नगर का कोरोना योद्धा आया इसकी गिरफ्त में - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा नगर पर मंडराया कोरोना का साया,नगर का कोरोना योद्धा आया इसकी गिरफ्त में


नौतनवा से अमजद अली की रिपोर्ट

              जब से भारत मे कोरोना ने दस्तक दिया है तबसे भारत-नेपाल बॉर्डर सोनौली,जयपुरिया इंटर कालेज आनन्द नगर तथा लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर ड्यूटी देते हुए हजारों लोगो को इस वायरस के संक्रमण से बचाने हेतू कार्य कर चुके नौतनवा के कोरोना योद्धा डॉ0 विरेन्द्र शर्मा को कोरोना ने कब अपने गिरफ्त में ले लिया इसकी भनक उन्हें तब लगी जब उन्होंने अपनी मर्जी से खुद आगे बढ़कर कोरोना जांच कराया।आज जब इसकी जानकारी प्रशासनिक अमले से होते-होते नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान तक पहुची तो उन्होंने तत्त्काल उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह व छपवा चौकी प्रभारी यस0 डी0 पाण्डेय के साथ डॉ0 शर्मा के निवास पहुच उन्हें होम आइसोलेट कराया और उक्त स्थान को हाट-स्पॉट घोषित करते हुए वैरिकेटिंग किया तत्तपश्चात उनके आवास व आवास के चारों तरफ की आबादी को सेनेटाइज कराया।

            इस अवसर पर गुड्डु खान ने नगर के नागरिकों के संसय को दूर करते हुए कहा कि इस वायरस से आप लोग घबराए नही अपितु धैर्य का परिचय देते हुए सतर्कता के साथ- साथ सजगता व स्वच्छता एवं एक दूसरे से दूरी बनाए रखे,और हम प्रभु से ये विनती करते है कि डॉ0 शर्मा जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच आये और फिर से अपने अधूरे पड़े कोरोना युद्ध को फतह करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.