सोनौली में लगे covid-19 कैम्प में आज 125 का हुआ टेस्ट 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के सहयोग से आज सुबह 12 बजे से ही नगर के लोगो का कोविड जांच किया जा रहा था, आज के इस कैम्प में कुल 125 लोगो का टेस्ट हुआ। जिसमें 12 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी गई है।
प्रथम दिन में कुल 125 लोगों का जांच हुआ जिसमें 6 नगर पंचायत के कर्मचारी, 2 सभासद, 3 पुलिस कर्मी एवं 1 कस्बे के व्यापारी संक्रमित मिले है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने कहा जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आये अपने सम्मानित सभासदगण, अपने सभी नगरपंचायत के कर्मचारीगण, ब्यापारी साथी एवं पुलिस कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ एवं उनसे अनुरोध करता हूँ कि अपने अन्दर किसी भी हींन भावना का समावेश न होने दे। अपने-अपने घर पर रहकर आराम करें, काढ़ा पिये एवं डॉक्टर के सलाह के अनुसार एम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन की गोली लें।
मुझे मातारानी पर पूर्ण विश्वाश है कि वह आप सभी को शीघ्र स्वस्थ्य करेंगी एवं अगला रिपोर्ट जरूर नेगेटिव आएगा।
Post a Comment