मऊ- खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई व दूध के भरे सैम्पल* जिला प्रभारी मऊ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मऊ- खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई व दूध के भरे सैम्पल* जिला प्रभारी मऊ


मऊ जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन मऊ द्वारा छह दिवसीय चल रहे अभियान के क्रम में बुधवार को मोहम्मदाबाद गोहना कस्बे समेत चट्टी चौराहों पर मिलावटी मिठाइयां ना बेची जाए, इसको लेकर अभियान चलाया गया।

जिसमें नगर के विजय स्तंभ चौक एवं शहीद चौराहा आदि स्थानों पर जिला अभीहित अधिकारी श्रवण कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना बिंदु पांडेेेय एवं जय हिंद प्रसाद ने कई मिठाई की दुकानों पर छापामारी किया।इस दौरान विजय स्तंभ चौराहा स्थित संजय कुमार एवं ग्राम वरजला निवासी दूधिया रामजन्म यादव के दूध की सैंपलिंग की गयी। संजय की दुकान से मिठाई का नमूना लेकर इस दोनों नमूने को जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा जाएगा।

वहीं अन्य मिठाई की दुकानों पर टीम ने पहुंचकर जांच किया तथा निर्देश दिया कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर अगर किसी भी दुकान पर मिलावटी मावा या मिठाइयां बेचते हुए पाई गई तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। बाद में टीम जिला मुख्यालय को रवाना हो गयी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.