ग्राम धोतिहवा में पानी निकासी को अवरुद्ध करने का लगाया आरोप
उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट===============================
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम धोतीहवा मे सार्वजनिक जल निकासी हेतु गढ़े की ज़मीन पर एक ब्यक्ति द्वारा अवैध कब्ज़ा करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैँ जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से एस डी एम नौतनवा को एक शिकायत पत्र देकर कब्ज़ा हटवाने और करवाई की माग किया है
शिकायत पत्र मे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की गांव का चंद्रजीत मद्धेशिया सार्वजनिक सडक की ज़मीन मे निर्माण कार्य कर जल निकासी को अवरुद्ध कर रहा है और गढ़े को पाट देने से से गांव का गन्दा पानी इधर उधर फ़ैल रहा है जो की उक्त ज़मीन को लेखपाल ने सडक की ज़मीन बताया है फिर भी अपने दबंगई के बल पर नियमविरुद्ध कार्य करने से सभी ग्रामीण उक्त व्यक्ति के कृत्य से काफ़ी आक्रोशित हैँ ऐसे मे सभी ग्रामीणों ने एस डी एम नौतनवा को शिकायत पत्र देकर करवाई की माग की है इस सम्बन्ध मे एस डी एम ने तहसीलदार नौतनवा को चिन्हाकन कराकर समस्या का समाधान करने का आदेश दिया है l
Post a Comment