BREAKING NEWS : बृजमनगंज में फिर मिले कोरोना पॉजीटिव, मुहल्ला सील
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
==============================बृजमनगंज के शाहाबाद एवं हाता बेला हरैया मे तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से उनके घरों के पास कुछ दूरी तक सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि कस्बे के थाना रोड पर एक चिकित्सक के परिवार में उनका पुत्र जो ख़ुद होम्योपैथी डॉक्टर है जो कोरोना पॉजीटिव पाया गया। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर उनके मुहल्ले को सीज कर दिया गया है। मुहल्ले के सभी मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। संक्रमित एरिए में लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है वहीं दूसरे मुहल्ले धानी रोड पर भी दो लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गए जिससे उनके घर सहित और घरों को सीज कर दिया गया है।लोगों से बताया जा रहा है कि लोग सोसल डिस्टेन्स का प्रयोग करें यदि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर जाए।मास्क, रुमाल,गमछा एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें।घरों के अगल बगल साफ़ सुथरा रखें।
Post a Comment