नोडल अधिकारी ने किया गौ सदन का निरीक्षण
क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=================================शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी ओपी त्रिवेदी ने वृहस्पतिवार की दोपहर में विकास खण्ड क्षेत्र के गांव मैरी स्थित जिला गोसदन मधवलिया पहुँच कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशीय पशुओं की संख्या,वर्मी कंपोस्ट,पशुशेड,चारे व पानी सहित अन्य की जानकारी ली। हालांकि गोसदन में इधर उधर सूखे जगह में फैली गोबरों को देखकर नाराजगी जाहिर की। पशुओं की गोबरों को व्यवस्थित ढंग से वर्मी कंपोस्ट में रखने के लिए गोसदन के कर्मचारियों को निर्देश दिए।
जिला गोसदन मधवलिया का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी ओपी त्रिवेदी ने सबसे पहले गोसदन में निर्माण वर्मी कंपोस्ट की जांच की। उसके बाद नगर निगम गोरखपुर द्वारा गोसदन में बने तीन पशु शेड का जायजा लिया। उसके बाद कर्मचारियों से गोसदन में रखी गई गोवंशीय पशुओं के अनुसार चारे-पानी की जानकारी ली। साथ ही बरसात एवं गर्मी से बचाव के उपायों के बारे में पूछा। गौ सदन प परिसर में चारों तरफ सूखे स्थानों पर पशुओं के गोबर फैल देख नाराजगी जाहिर की। इस दौरान कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गोबर को व्यवस्थित ढंग से वर्मी कंपोस्ट में रखा जाए। उन्होंने कहा की गो सदन में नर और मादा गोवंशिय पशुओं को अलग अलग रखा जाए। गोवंशीय पशुओं द्वारा बच्चों को जन्म देने के बाद उसके लिए आवश्यक व्यवस्था किया जाए। इसके अलावा पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरे चारे उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदारों को समय से बीज उपलब्ध कराकर बुवाई कराने के लिए निर्देशित किया। वही सीवीओ केके उपाध्याय ने बताया कि शासन के आदेश पर नोडल अधिकारी गोसदन का निरीक्षण कर जायजा लिये है। इस दौरान डॉ० दिलीप कुमार, गोसदन के सुपरवाइजर रामू सहित अन्य गोसदन कर्मी मौजूद रहे।
Post a Comment