फरेंदा बनकटी लिंकमार्ग वाहन से जाम ,घंटों फंसे रहे राहगीर -जिम्मेदार मौन - सही तरह से संचालन कराने की मांग
फरेंदा बनकटी लिंकमार्ग वाहन से जाम ,घंटों फंसे रहे राहगीर -जिम्मेदार मौन - सही तरह से संचालन कराने की मांग
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट==============================
फरेंदा तहसील अंतर्गत सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के ठीक सामने महादेवा बुजुर्ग गांव सभा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल जाने से फरेंदा शोहरतगढ़ मार्ग सील होने के कारण बनकटी लिंक रोड से सभी वाहनों का आना जाना लगा हुआ है आज दिन में एक टैंकर क्रॉसिंग में फंस जाने के कारण मीलों तक जाम लग जाने के कारण लोगों में अफरा-तफरी देखने को मिला लोगों में यह कहते हुए सुना गया कि आखिर इस रास्ते सभी अधिकारी एवं विधायक सभी लोगों का आवागमन है परंतु इस रोड को दुरुस्त कराने के लिए कोई पहल नहीं की गई आए दिन इस तरह की वारदात देखने को मिल रही है पूरा रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है जबकि यह रोड इस समय गोरखपुर से आनंद नगर होते हुए सिद्धार्थनगर को जोड़ रही है स्थानीय जनता इस रोड को अविलंब ठीक कराने की मागकी कर रही है अगर इसको दुरुस्त नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है मांग करने वालों में डॉक्टर विष्णु प्रसाद, वंशु प्रसाद, विजय शंकर चौरसिया, संजय राजदेव इत्यादि लोगों ने मांग की है।
Post a Comment