पुरंदरपर थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर की टीम ने अठारह हजार एक सौ रूपए का सघन जांच में काटा समन शुल्क
लक्ष्मीपुर/पुरंदरपुर/मोहनापुर
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के चौंकी इंचार्ज की टीम मंगलवार को सांय वाहन व मास्क जांच में अठारह हजार एक सौ रूपए का संमन शुल्क काटा ।
चौंकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने बताया कि मंगलवार को देर सांय पैसिया ललाइन चौराहा पर सघन वाहन जांच के दौरान ई-चालान के 120100 सौ रूपए का संमन शुल्क काटा गया है ।वहीं दूसरी तरफ कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क न लगाकर चलने वाले 60 लोगों से मास्क लगाकर चलने के लिए अनुपालन के रूप में 6000हजार रूपए की जूर्माना की वसूली की गई है।
Post a Comment