पुरंदरपर थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर की टीम ने अठारह हजार एक सौ रूपए का सघन जांच में काटा समन शुल्क - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरंदरपर थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर की टीम ने अठारह हजार एक सौ रूपए का सघन जांच में काटा समन शुल्क


लक्ष्मीपुर/पुरंदरपुर/मोहनापुर

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

===============================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के चौंकी इंचार्ज की टीम मंगलवार को सांय वाहन व मास्क जांच में अठारह हजार एक सौ रूपए का संमन शुल्क काटा ।
चौंकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने बताया कि मंगलवार को देर सांय पैसिया ललाइन चौराहा पर सघन वाहन जांच के दौरान  ई-चालान के 120100 सौ रूपए का संमन शुल्क काटा गया है ।वहीं दूसरी तरफ कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क न लगाकर चलने वाले 60 लोगों से मास्क लगाकर चलने के लिए अनुपालन के रूप में 6000हजार रूपए की जूर्माना की वसूली की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.