पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर चला पुलिस का डंडा
पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर चला पुलिस का डंडा
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट===============================
पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को कोठीभार थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों को धड़ पकड़ की गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में कोठीभार पुलिस ने थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों की धड़ पकड़ की। जिसमें वांछित चल रहे अभियुक्त अर्पित उर्फ टिंकू पुत्र नरेंद्र सिंह ग्राम सोहट थाना कोठीभार उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया , जो टॉप टेन का अपराधी है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को सुबह 9.30 बजे जहदा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस अभियुक्त अर्पित उर्फ टिंकू के ऊपर कोठीभार थाने में लगभग दस अपराधिक धाराएं पंजीकृत हैं ।
इस अभियान में कोठीभार थानाध्यक्ष विहागड़ सिंह यादव, एसआई श्रवण कुमार शुक्ल, एसआई रमाशंकर चौधरी, कांस्टेबल पवन यादव, अजय पाठक शामिल रहे।
Post a Comment