फरेन्दा थाने पर तैनात एस आई रविन्द्र सिंह मास्क पहनने के बाद भी काट दिया चालान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेन्दा थाने पर तैनात एस आई रविन्द्र सिंह मास्क पहनने के बाद भी काट दिया चालान


क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
 शुक्रवार को फरेंदा छतरी चौरहा ओवर ब्रिज के बगल में करोना वायरस कोविंद 19 वैश्विक  महामारी को देखते हुए मास्क और हेलमेट की सघन चेकिंग कर रहे फरेंदा कोतवाली के एस आई रविन्द्र सिंह ने दो ब्यक्तियों को रोका जबकि दोनों व्यक्ति गमछा बांधे हुए थे इसके बावजूद भी दरोगा ने मास्क न पहनने के आरोप में 100 रूपये का दोनों लोगों का चालान काट दिया । रूपये मांगने पर दोनों ने विरोध करते हुए कहा कि जब मैं गमछा लगाया हूँ तो मेरा चालान क्यों काट दिया गया। इस बात पर दरोगा भड़क गए और दोनों से 200 रूपये लेकर दरोगा ने वहां से भगा दिया इस घटना की करतूत वहां मौजूद मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। तथा दरोगा से पीड़ित दोनों ने  मीडिया को बताया और पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस का यह  कृत्य  बहुत गलत है और ऐसे ही दरोगा पुलिस की छवि को खराब करते हैं और शरीफ आदमी इनके कृत्य का शिकार होते हैैं। वहीं समाज सेवी रामदेव यादव ने बताया कि उक्त दरोगा ने मेरा भी चालान काट दिया जब कि मैं मास्क लगाया था और ऐसे दरोग़ा कि शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से करूंगा।
इस संबंध में कोतवाल फरेंदा मनीष सिंह का कहना है मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.