ग्राम सभा अलहदिया महदेवा में देवर ने भाभी को मारा चाकू जिला चिकित्सालय रेफर
क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================बृहस्पतिवार को फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अल्हदिया महदेवा में समय लगभग 10:30 बजे देवर अजय ने अपने भाभी रीता 25 वर्ष को चाकू से सीने में और पेट के नीचे वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई, घटना की सूचना पर कोतवाल फरेंदा मनीष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्वास्थ्य केंद्र बनकटी उपचार के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय महराजगंज रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि उसका देवर भी इस घटना के बाद जहर खा लिया था उसे प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इस संबंध में कोतवाल फरेंदा मनीष सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय दिया।
Post a Comment