कलयुगी भाई ने छोटी बहन का किया कत्ल, मां के पास पहुंच कर बोला-'चलो लाश ठिकाने लगा आएं
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
सोमवार को अपनी सनक में छोटी बहन को कत्ल कर डाला। इतना बड़ा गुनाह करने के बाद वह सीधे मां के पास उनकी चाय की दुकान पर पहुंच गया। हत्यारा भाई बोला-'ठेला और बोरा लेकर चलो। लाश ठिकाने लगानी है।'
आरोपी लक्ष्मण की यह बात सुनकर मां और वहां मौजूद अन्य दो बहनें हैरान रह गईं। वे दौड़कर घर पहुंचीं तो देखा माधुरी वहां मरी पड़ी थी। लक्ष्मण को शायद यकीन रहा होगा कि मां-बहनें उसके गुनाह पर पर्दा डाल देंगी लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह मामला जनपद महराजगंज के धानी ब्लाक से सौ मीटर दूर कानापार गांव की है। धानी ब्लाक के गेट पर लक्ष्मण की मां चंद्रावती चाय की दुकान चलाती है। सोमवार को भी वहां सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा था। तभी लक्ष्मण आया और बोला कि उसने अपनी छोटी बहन माधुरी को मार डाला है। यह सुनकर सब अवाक रह गए। दुकान पर मौजूद लोगों ने लक्ष्मण को पकड़ लिया। मां और दो छोटी बहनें दौड़ते हुए घर पहुंची, वहां माधुरी मरी पड़ी थी, कुछ ही देर में धानी पुलिस चौकी इंचार्ज कमलेश प्रताप सिंह पहुंच गए, बहन के हत्यारे भाई को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र, एसओ बृजमनगंज संजय दूबे फरेंदा के प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पंचनामा के बाद माधुरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जमीन नहीं बेचने से नाराज था लक्ष्मण
परिजनों के मुताबिक हत्यारोपित लक्ष्मण अपनी मां चंद्रावती पर खेत बेचने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी। इसीलिए वह नाराज था। परिवार में मां के अलावा पांच बहनों के बीच लक्ष्मण इकलौता भाई है। उसके पिता बुधिराम की काफी पहले मौत हो चुकी है। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है।
चाय की दुकान से पलता है परिवार
परिवार की परवरिश के लिए घर से सौ मीटर दूर धानी ब्लाक के गेट पर चंद्रावती चाय जलपान की दुकान चलाती है। दुकान पर लक्ष्मण व उसकी बहनें भी हाथ बंटाती हैं। सोमवार को घटना के समय चंद्रावती व दो बेटियां दुकान पर थीं। घर में माधुरी व लक्ष्मण थे। दुपट्टा से गला कस हत्या के बाद दुकान पर पहुंचा। वहां मौजूद दो छोटी बहन व मां से कहा कि माधुरी को मार डाला हूं। उसका शव फेंकना है। वरना बदबू आएगी।
पत्नी की विदाई नहीं होने से बाइक फूंक चुका है लक्ष्मण,
लक्ष्मण की शादी तीन साल पहले हुई है, बताया जा रहा है कि लक्ष्मण नशे का भी आदी हो गया था। शादी के बाद ससुराल से पत्नी मायके चली गई। तबसे वह वापस ससुराल नहीं आई। लक्ष्मण कई बार पत्नी की विदाई कराने पहुंचा। लेकिन वह नहीं आई। डेढ़ साल पहले इसी से खिन्न होकर लक्ष्मण ने दहेज में मिली बाइक को धानी ब्लाक परिसर में ही फूंककर हंगामा किया था।
मां ने इकलौते बेटे केे खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मुुुुकदमा
इस मामले में चंद्रावती ने अपने इकलौते बेटे लक्ष्मण पर बेटी की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुुुुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृत किशोरी की मां ने अपने बेटे के खिलाफ तहरीर दी है
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर कुछ और मामला सामने आया तो धारा बढ़ाई जाएगी।
Post a Comment