रोडवेज बस नं० उ.प्र.53 सीटी 3208 के कण्डक्टर की मनमानी से यात्रियों में दहशत
26 यात्रियों के स्थान पर पूरी सीट पर सवारी बैठाया
कुछ लोग खड़े भी नजर आए
मानकों की रोडवेज बस में उड़ाई जा रही धज्जियां
विशेष संवाददाता नौतनवा.....ठाकुर सोनी
नौतनवा महराजगंज।आज़ सोमवार को गोरखपुर में
यात्रियों से पूरी तरह से भरी रोडवेज बस में बैठे यात्री सायं 4:00 बजे से बस खुलने का इंतजार कर रहे थे, जैसे तैसे
गोरखपुर से सायंकाल 4:30 बजे बस चली भी तो हर चौराहे पर यात्रियों को चढ़ाया- उतारा जा रहा था, जबकि - बस में पहले से ही काफ़ी भीड़ भाड़ था, यात्रियों को सफर की तो मजबूरी है, किन्तु - बस तो सरकारी है, और सरकारी फरमान उसके लिए भी उतना ही प्रभावी ढंग से पालन करना चाहिए, किन्तु ऐसा नहीं हो रहा था, नौतनवा निवासी एक यात्री ने इस पर आपत्ति जतायी तो कण्डक्टर ने उससे बद्तमीजी से बात की, और रास्ते मे ही उतारने की धमकी दी, यात्री सुनील कुमार प्रजापति ने प्रथम 24 न्यूज़ के नौतनवा संवाददाता से सम्पर्क कर बस कंडक्टर के रवैये की जानकारी दी, साथ मे बस के अंदर किस तरह से लोगो को बैठाया गया है इसकी वीडियो भी उपलब्ध कराई। ताकि लोग सच्चाई से रूबरू हो सके।
इस महामारी में भी एक सरकारी कर्मचारी द्वारा सरकारी फरमान का उलंघन कर के करोना रूपी मौत को आमंत्रित किया जाना कहां तक उचित है। क्या सरकारी बस में कोरोना महामारी का डर नहीं है...? या, कण्डक्टर ऒर कोरोना में समझौता हुआ है, यह बेहद ही हास्यास्पद और कण्डक्टर की लापरवाही दर्शाता है, चन्द पैसे के लिए कण्डक्टर ने यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ किया है..!
Update news on 9:39 PM
बस के नौतनवा कस्बे में पहुंचने पर जब संवाददाता ने कण्डक्टर से बात किया तो वह अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि - उपर से आर्डर है कि - रास्ते में सभी को बस में बैठा कर गन्तव्य तक पहुँचाये...बस नवतनवां रात्रि 9:30 बजे पहुंची...!
यानी, पूरे 5 घण्टों का सफर रहा, गोरखपुर से नवतनवां तक का...!
सोचने वाली बात है कि - रास्ते में कितने जगहों पर बस रोक कर यात्रियों कोउतार- चढ़ाया गया होगा...!
Post a Comment