झिनकी देवी स्मारक पी जी कालेज आनंदनगर में हुआ पौधरोपण
पेड पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग--प्रबंधक डा0 फूल चंद यादव
प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पेड पौधे लगाने चाहिए--प्राचार्य अभिमन्यु कुमार शर्मा
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्टझिनकी देवी स्मारक पी जी कालेज आनंदनगर में सोमवार को प्रबन्धक डा0 फूल चंद यादव एवं प्राचार्य अभिमन्यु कुमार शर्मा द्वारा पौधरोपण किया गया।
पौधरोपण में लगभग सौ पौधे लगाए गए जिसमें यू के लिप्टस सागौन जामुन गुलमोहर आम आदि महाविद्यालय में लगाए गए l इस अवसर पर प्रबन्धक डा0 फूल चंद यादव ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं, इनसे हमको शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे लगाने चाहिए।
Post a Comment