7 कोरोना मरीज और मिले, एक डिस्चार्ज--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

7 कोरोना मरीज और मिले, एक डिस्चार्ज--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार


7 कोरोना मरीज और मिले, एक  डिस्चार्ज--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार 

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट  ============================
महराजगंज,  6 जुलाई  जून / जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि  कोरोना संक्रमण की गंभीरता के  दृष्टिगत 3 व 4 जुलाई को   प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की  जांच  रिपोर्ट में  7 नमूना   पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें से एक कंचनपुर मिठौरा, एक रामगधवां सिसवा,  एक नौसागर धानी, एक पिपरामौनी फरेंदा, एक बृजमनगंज,एक यू पी-112 तथा एक  पुलिस लाइन  के निवासी है।  जिन्हें इलाज हेतु  कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है।  वही  1 मरीज स्वस्थ होकर रिचार्ज किया गया है।इस प्रकार  अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 224,  कोरोना  सक्रिय मामले 69 तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 152 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.