विकास खण्ड करमहवा खुर्द गांव में ब्लाक व ग्राम प्रधान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कराया सैनिटाइजर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड करमहवा खुर्द गांव में ब्लाक व ग्राम प्रधान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कराया सैनिटाइजर


लक्ष्मीपुर/मोहनापुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
===============================
 महराजगंज जनपद के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के गांव करमहवा खुर्द  में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ब्लाक व प्रधान  ने पुरे गांव में सैनिटाइजर कराया । जिससे कोराना से बचाव किया जा सके
क्षेत्र के गांव करमहवा खुर्द में लगातार दो दिन के जांच में कोराना संक्रमण के मरीज बढ जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग समेत शासन व प्रशासन सकते में आ गए । गांव के लोगों के बचाव के लिए कैंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है । बुधवार को दिन ग्राम प्रधान मुहम्मद युनुस खान व ब्लाक लक्ष्मीपुर के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर गांव में सैनिटाइजर किया । गांव के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधान मोहम्मद युनूस खान  गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.