टेलर ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत
क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
================================फरेंद,
मंगलवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे महादेवा चौराहे के निकट ट्रक ट्रेलर यूपी 52 बीटी 8709 ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान राजेश निषाद पुत्र परमेश्वर उम्र 25 वर्ष निवासी मधवापुर थाना फरेंदा जनपद महराजगंज के रूप में हुई। घटना की सूचना पर कोतवाल फरेंदा मनीष सिंह रविशंकर पाठक उपनिरीक्षक कांस्टेबल अशरफ अली समेत अन्य पुलिसकर्मी के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं मृतक की मां रामावती देवी पत्नी परमेश्वर की तहरीर पर कोतवाली फरेंदा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 150 /20 धारा 279, 304 ए आईपीसी दर्ज कर लिया गया है। तथा घटना में शामिल दोनों गाड़ियों को पुलिस ने बरामद कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में कोतवाल फरेंदा मनीष सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात 8 बजे के लगभग में ट्रक ट्रेलर और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा मृतक की मां रामावती देवी पत्नी परमेश्वर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Post a Comment