एक ट्रक गिट्टी में पूरा किया पाँच किलोमीटर लंबी सड़क - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एक ट्रक गिट्टी में पूरा किया पाँच किलोमीटर लंबी सड़क


रानीपुर फुर्सतपुर के लिंक मांर्ग पर विभाग गिरा रहा गड्ढे में गिट्टी, खानापूर्ति पूरा करने में लगे  विभागीय अधिकारी

गड्ढे भरने के नाम पर पीडब्लूडी विभाग कर रही खानापूर्ति


पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
================================
महराजगंज जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 24 गोरखपुर सौनौली राष्ट्रीय राजमार्ग  पर स्थित रानीपुर समरधीरा सड़क भारी ट्रक ओवरलोड के चलते जगह-जगह धंस चुके हैं। जिसके चलते आम जनमानस व छोटे वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही गड्ढों में पानी इकट्ठा होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना है। जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों और राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है। प्रथम 24 न्यूज के माध्यम से कई बार खबर को प्रकाशित किया गया। जिसे संज्ञान में लेते हुए। पीडब्लूडी विभाग ने रानीपुर से समरधीरा सड़क पर गिट्टी गिरवा रही है। जो मानक विपरीत है। करीब एक ट्रक गिट्टी में ही पाँच किलोमीटर की सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए प्रयास जारी है । जबकि हकीकत यह है कि पीडब्ल्यूडी सड़क के पटरी पर स्थानीय लोगों ने मिट्टी डालकर पानी के बहाव को रोक दिया है । जिससे गड्ढे में पानी का जमाव हो गया है । राहगीर सड़क व गड्ढे में पानी के कारण अंतर समझ नहीं पा रहे हैं । विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.