न्यूमोकोकस वैक्सीन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्घाटन
क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर नसीम खान की रिपोर्ट
=====================जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छोटे बच्चों को होने वाले निमोनिया व डायरिया से बचाव हेतु 8 अगस्त 2020 से लगने वाली न्यूमोकोकस वैक्सीन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी ब्लाक के सीएचसी, पीएचसी प्रभारी अपने अपने एएनएम, आशा, आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक कर प्रशिक्षण दिया जाय। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संचारी रोग, पल्स पोलियो या अन्य कार्यक्रमों में सफलता पूर्वक कार्य किये जा रहे है उसी प्रकार इस रोग की खात्मा के लिये सभी बच्चों को वैक्सीन मिले, मेहनत और लगन की आवश्यकता है। निमोनिया एवं डायरिया अधिकत्तर 5 साल के छोटे बच्चों को हो जाता है और मृत्यु का कारण बनता है। यह न्यूमोकोकस वैक्सीन आने और बच्चों को दिये जाने से इस रोग के साथ अन्य रोग से भी बचाव होगा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए के श्रीवास्तव, डा. संदीप पाटिल, एसएमओ डब्लू एचओ, राजेन्द्र प्रसाद, आई ए अन्सारी सहित सभी चिकित्सा प्रभारी उपस्थित रहे।
Post a Comment