एक और शिक्षक पर लगा फर्जी नियुक्ति का आरोप
संवाददाता मुजुरी से अख्तर खान की रिपोर्ट
======================
शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा, अभी हाल ही में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कई शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में नौकरी करने के आरोप में कार्यमुक्त करते हुए एफ आई आर की कार्यवाही चल ही रही है कि जनपद के पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा डीगुरी निवासी दिनेश यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उसी ग्राम सभा के निवासी कन्हैया लाल यादव पुत्र त्रिलोकी यादव जो धर्मेंद्र कुमार लघु माध्यमिक विद्यालय सतगुरु मुजुरी में कार्यरत हैं। उनके नियुक्ति पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए दिनेश ने बताया कि कन्हैया लाल की जन्मतिथि 10 /9/ 1959 है। और इन्होंने 01.07.1977 को विद्यालय में नियुक्ति हुई उस समय इनकी उम्र महज 17 वर्ष 9 माह 22 दिन थी, इतनी कम उम्र में कैसे नियुक्ति हो गई जो सीधे फ्रॉड लग रहा तथा दूसरी गलती बताते हुए कहा कि यह 1977 में नियुक्त हुए हैं और 1978 को संस्थागत छात्र के रूप में हाईस्कूल का परीक्षा पास किए फिर किस मार्कशीट पर नियुक्त की गई इन सभी तथ्यों को देखा जाए तो इनकी नियुक्ति फर्जी साबित होती है इसी की जांच हेतु जिला अधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है इस संबंध में बीएसए महाराजगंज से दूरभाष पर पूछे जाने पर बताया गया कि मामला संज्ञान में है इसकी जांच कराई जा रही है आरोप सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment