गोरखपुर माफिया विनोद उपाध्याय गोरखपुर से महराजगंज जेल ट्रांसफर, ये है वजह
क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल माफिया विनोद उपाध्याय को गोरखपुर से महराजगंज जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। रविवार को जेल प्रशासन ने प्रशासनिक आधार पर उसे महराजगंज जेल में शिफ्ट कर दिया। उधर, इससे पूर्व माफिया राकेश यादव को जेल प्रशासन ने देवरिया जेल में शिफ्ट किया था। राकेश भी टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल था।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार निवासी विनोद उपाध्याय को क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। वह कोतवाली थाने में दर्ज जबरिया वसूली के एक केस में वांछित था। विनोद ने जौनपुर के एक ठेकेदार के पक्ष में कोतवाली इलाके के एक कम्पनी के निदेशक को फोन कर बिना पैसा दिए ही मशीन ले जाने के लिए फोन पर दबाव बनाया था। कम्पनी के निदेशक ने इस मामले में विनोद के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उस मामले में छाबीन चल रही थी कि टॉप 10 की सूची में विनोद का नाम शामिल होने के बाद क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस उसके पीछे पड़ गई। गोरखपुर से लखनऊ तक उसके विभिन्न ठिकानों पर पुलिस ने दबिश डालना शुरू की और बाद में गिरफ्तार किया। विनोद को गोरखपुर जेल भेज दिया गया था। प्रशासनिक आधार पर रविवार को यहां से विनोद को महराजगंज जेल भेज दिया गया है।
राकेश यादव को किया गया था देवरिया ट्रांसफर
गुलरिहा इलाके के निवासी राकेश यादव के इशारे पर बदमाश विपिन सिंह ने प्रॉपर्टी डीलर छोटू के घर पर चढ़कर गोली चलाई थी जिसमें उसके दोस्त का भाई घायल हो गया था। इसके अलावा एक बारह साल का बच्चा भी घायल हुआ था। उसी दिन मुठभेड़ में विपिन सिंह पुलिस की गोली से घायल हो गया था और लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले में आपराधिक साजिश का आरोपित राकेश यादव को बनाई है। तभी से वह फरार था और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इसी बीच पिपराइच के एक मामले में उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। उसे भी पिछले दिनों देवरिया जेल भेजा गया था।
Post a Comment