यूपी में क्वारंटीन सेंटर और अस्पतालों की स्थिति बड़ी दयनीय: अजय कुमार लल्लू - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

यूपी में क्वारंटीन सेंटर और अस्पतालों की स्थिति बड़ी दयनीय: अजय कुमार लल्लू

कोरोना माहमारी चरम पर, यूपी सरकार पूरी तरह फेल:अजय कुमार लल्लू

लखनऊ में अस्पतालों में जगह नहीं, बेड की भयानक कमी:अजय कुमार लल्लू

प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
लखनऊ, 26 जुलाई  2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि  प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार भयानक होती जा रही है और सरकार मुंह ढंककर सो रही है। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अस्पतालों की कमी है। मरीज दर दर की ठोकर खा रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। मरीजों की जांच नहीं हो रही है। कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए बेड नहीं है।

उन्होंने लखनऊ का उदाहरण देते हुए कहा कि  लखनऊ में कोरोना के 5 हज़ार से अधिक संक्रमित मरीज हैं। लेकिन अस्पताल के नाम पर मात्र चार कोरोना के अस्पताल बने हुए हैं। एरा में 400 बेड, राममनोहर लोहिया में 100 बेड, पीजीआई में 200 बेड, केजीएमयू में 200 बेड की व्यवस्था है। तो अंदाज़ा जा सकता है कि राजधानी में यह हाल है तो प्रदेश में और जगह पर क्या हाल होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रोजाना मीडिया और सोशल मीडिया में कोरोना महामारी की दिल दहला देने वाली खबरें आ रहीं हैं। कहीं अस्पताल में पानी टपक रहा है। कहीं खाने पीने की व्यवस्था नहीं है। कहीं दवा नहीं मिल रही है। कहीं भयानक रूप से गंदगी फैली हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री जी मीडिया मैनेज करने में लगे हुए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में क्वारंटीन सेंटर और अस्पतालों की स्थिति बड़ी दयनीय है। कई जगह की स्थिति इतनी खराब है कि लोग कोरोना से नहीं अपितु सरकार की व्यवस्था से डर रहे हैं। अगर कोई आवाज़ उठाएगा तो उसे पूरा प्रशासनिक अमला लगकर उसके ऊपर उत्पीड़न करेगा।



 *Corona pandemic at its peak, UP Govt totally exposed: Ajay Kumar Lallu*

*Lucknow hospitals short of beds for patients: Ajay Kumar Lallu*

*The condition of hospitals and quarantine centres pitiable in UP: Ajay Kumar Lallu* 

Lucknow, 26 July 2020: The UPCC on Sunday said that the corona situation is getting alarming day by day in the state but the government refuses to wake up from its deep slumber. There is a huge shortage of hospitals across the state including in Lucknow to treat corona patients, who are being compelled to move from pillar to post for medical help.
In a statement, UPCC chief Mr Ajay Kumar Lallu said that the condition of hospitals across the state is quite bad. Patients are not being tested at all. There is a shortage of beds in hospitals for corona patients.

Giving the example of Lucknow, Mr Lallu said that the city has over 5,000 of corona patients, but in the name of corona treatment, there are only four hospitals. There are 400 beds for corona patients in Era, 100 beds in Dr Ram Manohar Lahia Hospital, 200 in PGI and 200 beds in KGM, which is insufficient to treat corona patients. If this is the situation in Lucknow, then one can easily make out the state of affairs in other parts of UP.

The UPCC chief said that every day we come to know about heartrending news about corona patients through media and other platforms of social media. From the seepage in hospitals to lack of food for the patients, there is complete chaos against which people are being forced to face corona pandemic. There is shortage of medicines. The problem of sanitation remains acute but the chief minister is busy managing media.

UPCC chief Mr Ajay Kumar Lallu said that the condition of hospitals and quarantine centres in the state is so bad that the people may not be scared of the virus, but are certainly scared of abysmal government arrangements. If someone raises the voice, the entire administrative set up will be let loose after him.

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.